Tuesday, June 8, 2021

MUMBRA NEWS|LATEST NEWS| 15 MAHILA KARAMCHARIYO KI HI MAUT..........|HINDUSTANI REPORTER

Hindustani reporter News

Awaaz Aapki Khabar Hamari

You are welcome...
8 June 21

दुकानें खुली रखने के समय को लेकर हुई असमंजस की स्थिति विपक्ष नेता अशरफ पठान ने पुलिस को अवगत कराया दुकानों का समय......

अनलॉक की 5 पक्रिया लेवल जो राज्य सरकार द्वारा 5 जून को जारी की गई जिसमे ठाणे मनपा के अंतर तक आने वाली नौ प्रभाग समितिओ का इलाका है और और उसमे मुंब्रा कौसा भी मुंब्रा प्रभाग समिति भी  उसी के इलाके में आता है मगर थोड़ा सा कम्युनिकेशन गैप की वहज से आज यह पर थोड़ा सा गलत फहमी हो गई पुलिस तक जो है आदेश की प्रति शायद नहीं पाउची थी इसलिए 4 बजे मार्केट बंद कराने का मामला शुरू हुआ हुआ था काफी सारे मुंब्रा पोलिस कर्मचारी और यह बंदावस के लिए आए है कर्मचारियों की टीमें मार्केट बंद करा रही थी मगर उसी दौरान  यह शिकायते पौछी विपक्ष नेता अशरफ पठान के पास उननो ने  फौरी तोहर पर तो जो है अतरिक्त आयुक्त मनपा गानिल देशमुक इनसे बात की और सागर गायक से बात की और मुंब्रा प्रभाग समिति से बात की 
मुंब्रा पोलिस स्टेशन के मधुकर कर्दकर साहब इनसे भी बात की और आदेश की प्रतियां उपलब्ध कराने के बाद उनोने मैदान में उतरकर या गुलाब पार्क,अमृत नगर ,और बाकी सब इलाके मे खुद दूकान शुरू कारवाई क्या यह मामला था देखिए नीचे

मूलशी एमआईडीसी में सेनिटाइजर कंपनी में लगी भयानक आग 15 महिला कर्मचारियों की हुई मौत......


सोमवार 7 जून को दुपहर 3:30 बजे के करीब पुणे के ग्रामीण इलाके मुलशी परिसर में  एमआईडीसी का इलाका है पिरंग घाट गांव के पास यह आईटीएस सैनिटाइजर कंपनी बनी है सैनिटाइजर और अन्य चेमकाल का निर्माण करने वाली कंपनी है दुपहर 3:30 बजे अचानक यह आग लग गई आग कैसे लगी यह कारण अब तलक पता नही चला है आग लगने बाद बत्यशा दर्शा का कहना है की पुलिस कर्मचारी अपने आप को बचते हुए बहरा निकले ज्यादा तर जितनी महिला थी वो अंदर फसा रह गई अब तक 15 महिला कर्मचारी के मौत की खबर सामने आई है वही मुलशी फइयर बिगेट विभाग विभाग का कहना है की रिक्यूज ऑपरेशन के तहत 20 लोगो को बचाया
और दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी की भी मदद ली गई  


बढते पेट्रोल - डिजेल के दामों के खिलाफ कांग्रेस का विरोधप्रदर्शन.......


-By Rafique kamdar

                     Thank you