Sunday, June 6, 2021

Sunday special 3 news and one is very good news 🗞️|HINDUSTANI REPORTER| Mumbra news..

HINDUSTANI REPORTER

Awaz Aapki Khabar Hamari


6 June 21
Aapka swagat hai.....
Have a nice day

 जून से पांच लेवल में होगी महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू ठाणे मनपा के अंतर्गत सबकुछ खुलेगा........


 पिछले दो दिनों से हटकने लगाए जा रही थी महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर अच्छा खासा काबू पा लिया गया है मरीजो की संख्या गड़ती जा रही है राज्य सरकार द्वारा जल्द ही अनलॉक की पक्रिया को लेकर घोषणा की जाएगी शुरू में कुछ वेरोना बात सामने आया मंत्री कुछ कहा रहें थे और सरकार कुछ और कहे रहती लेकिन अखिरखार शुक्रवार की आदि रात को अनलॉक पक्रिया का नोटिफिकेशन राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अब पांच स्थलो में यानी पांच लेवल पर यह पक्रिया शुरू रहे गा 7 जून सोमवार से 11मानपाओ को special एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट यानी विशेष  प्रशाशीय वर्क इसमें काउंट किया गया है जिसमे मुंबई, ठाणे,पुणे,पिमरी चिवड़ , कल्याण डोंबिवली, मीरा भैयंदर,वसई विरार, औरंगाबाद, सोलापुर,नाशिक और कल्याण डोंबिवली ऐसी 11 मनपा है  जीने विशेष प्रशाशीय वर्क है यानी सेपरेट एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट माना जाएगा 5 लेवल दिए गए है जिसमे उस लेवल में जो इलाका आ रहा है यानी की यह 11 मनपाओ के 11 जिल्ले छोड़ दिया गया है। अन्य जो 44 जिल्ले बचते है वहा पर जो है सेपरेट सिंगल एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट मानी जाएगी यानी अनलॉक की पक्रिया को अपने  अपने हद में अपने अपनी सीमा में लागू कारने के लिए स्थानीय प्रशाशन को राज्य सरकार ने अधिकार दे दिए हैं
लेवल 1 में सब कुछ खुलने वाला है
लेवल 2 में भी पूरा खुलने वाला है 
लेवल 3 में शाम के 4 बजे तक का वक्त दिया गया है या पर आपको बता दे मॉल , थिएटर आदि जो है इने लेवल 2 में 50 % उपस्तीति की सिर्फ रकनी है 
 लेवल 3 में बंद रखना है 
लेवल 4,5 में भी बंद रखना है
लेवल 3,4,5 में जी सप्ता के जो पांच दिन है 4 बजे तक और उसे में काम काश चले गा
आगे की जानकारी के लिए वीडियो में देखें


फैली नुरानी टॉवर की इमारत हिलने की अफवाह मगर पुलिस मनपा- फायरब्रिगेड की मॉकड्रिल......



एनसीपी के दो नगरसेवकों की आपसी खींचातानी बायपास से सटी आबादी चिल्ला रही है पानी, पानी, पानी.......

-By Rafique kamdar

Thank you